Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

घर पर आलू के पौधों पर आप टमाटर कैसे प्राप्त कर सकते है देखिए और सीखिए

दोस्तो आज हम आपको अपने घर पर आलू के एक ही पौधे से आलू और टमाटर कैसे ले सकते है उसकी जानकारी देने जा रहे है। आलू के पौधे पर टमाटर ग्राफ्ट करके हम यह प्राप्त कर सकते है । गार्डनिंग और खेती से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें। सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर एक बार दबाएँ दोस्तो आलू के पौधे पर ग्राफ्ट करने के लिए हम को टमाटर की एक शाखा चाहिए। उसको काट कर हम आलू के पौधे पर लगाएँगे। ग्राफ्टिंग का वीडियो देखने के लिए एक बार दबाएँ आलू के पौधे को ऊपरी हिस्से से काट करेंगे और उसके तने पर बीच मे एक सीधा चीरा लगाएँगे फिर टमाटर की शाखा की निचले हिस्से को दोनों तरफ से छीलेंगे ओर आलू के तने पर चीरे लगे वाले स्थान पर फिट करके उसको अच्छी तरह से टेपिंग कर देंगे।      इस प्रकार करने के कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि आप के एक ही आलू के पौधे पर टमाटर और आलू साथ साथ प्राप्त होना चालू हो जाएंगे। loading...

मनीप्लांट को घर पर कैसे लगाएं//मनीप्लांट//

मनीप्लांट को घर पर लगाना बहुत आसान होता है दोस्तों गार्डनिंग से सम्बंधित विडियो के लिए किल्क करें दोस्तों क्योबकी इसकी हर पत्तियों के पास से एक आपको जड़ निकलती हुई दिखाई देगी। मनीप्लांट कैसे लगाए वीडियो देखने के लिए किल्क करें आप को बस इतना काम करना है कि उस जड़ वाले हिस्से से थोड़ा नीचे से काटना है और उस कटे हिस्से को अपने गमले में लगाना है आपका नया मनीप्लांट का पौधा तइयार हो जाएगा । loading...

अनार की कलम लगाने का तरीका

दोस्तो अनार की कलम को आप बहुत आसानी से अपने घर पर लगा सकते है,और इन कलमों को उगा कर बाजार में बेचकर अच्छे पैसे भी कमा सकते है। दोस्तो जब भी आप अनार के पौधों की कटाई छटाई करे तो उसकी शाखाओं को बेकार समझ कर न फेंके गार्डनिंग से सम्बंधित वीडियो के लिए किल्क करें https://www.youtube.com/channel/UC0EHmhz-MlFCBGawOz8Pwig इन शाखाओं से आप अनार के नए पौधे तइयार कर सकते है कलम कसे बनाकर लगते है उसको देखने के लिए किल्क करें अनार की कलम लगाने का तरीका आप कलम लगाने के बाद उसका रिजेल्ट देखने के इस पर किल्क करें

गाय या रोजड़ा को अपने खेत से 10 खेत दूर रखने के आसन उपाय

किसानों की अक्सर समस्या रहती है कि जब भी वो कोई सी भी फसलों लगाते है तो उस फसल को गाय खा जाती है जिससे किसान भाइयों को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है। आज हम किसानों की इसी  समस्याओं को हल करने के आसान उपाय बता रहे है। 1- यदि किसान सक्षम हो तो थोड़े रुपये खर्च कर तारो फेंसिंग कर  अपने खेत की गाय से सुरक्षा कर सकता है गुलाब में टी-बडिंग कैसे करते है जानने के लिए इस लिंक पर किल्क करें। 2- खेत के तारो तरफ बाँस की फ़ंटिया लगा कर भी अपने खेत के गाय से सुरक्षा की जा सकती है। 3- किसान भाई अपने खेतों की मेड़ों पर झाड़ीदार पेड़ जैसे तुलसी,जिरेनियम, करौंदा, मेंथा, आदि लगा कर भी अपने खेत में उग रही फसल की सुरक्षा कर सकते है। गमलों के लिए बनाए घर मे फ्री की खाद। 4-  दो लीटर पानी मे एक ढक्कन फिनाइल मिलाकर इस घोल को खेत मे उग रही फसल पर छिड़काव करने से भी गाय या नील गाय से फसल सुरक्षित रखी जा सकती है। 5- फसल पर गोमूत्र का छिड़काव करके भी गाय से फसलों को बचाया जा सकता है। जैविक कीटनाशक घर पर कैसे बनाएं 6-  किसान भाई अपने खेत मे एक काक भगोड़ा (पुतला) बना कर लगाएं। या चमकीली  बैंड पट्टी भी अपने खेत मे लटका

जैविक कीटनाशक घर पर बनाये आसानी से

किसान भाई अब घर पर भी आसानी से कीटनाशक बना सकते है वो भी बहुत कम खर्चे में ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ सामग्री:- 1◆ 200 लीटर पानी वाला प्लास्टिक का एक ड्रम 2◆ 10 किलो नीम के पत्ते 3◆ 10 किलो आक के पत्ते 4◆ 10 किलो धतूरा के पत्ते 5◆ 05 किलो बेसन/आटा 6◆ 05 किलो पुराना गुड 7◆ 01 किलो हरी मिर्च 8◆ 250 ग्राम लहसुन 9◆ 10 से 15 लीटर गोमूत्र इसके अलावा आप एक तांबे की छड़ का भी इस्तेमाल करें। ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ और अधिक जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल पर इस लिंक पर किल्क कर जानकारी ले सकते है https://www.youtube.com/channel/UC0EHmhz-MlFCBGawOz8Pwig बनाने की विधि:-                            जैविक कीटनाशक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक ड्रम में इन पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर डाल दे उसके बाद इसमें बेसन मिला दे । गुड को पानी मे घोल कर ड्रम में डाल दे। हरी मिर्च और लहसुन को पीसकर या कूट कर ड्रम में डाल दे । इसके बाद इसमें गोमूत्र को ड्रम में डाल दे । किसान भाई यदि ताँबा हो आप के पास तो आप इसमें ताँबा के तार का टुकड़ा ड्रम में डाल दे। इस ड्रम को ऐसे स्थान पर रखे जह

केबल नीम के पत्तों से बनाये जैविक कीटनाशक

दोस्तो खेती में लागत कम करने के उद्देश्य से फसलों पर जैविक किट नाशक दवाओं का छिकाव करें कैसे बनता है :- केवल नीम के पत्तों से ही आप अपने घर पर कीटनाशक बना सकते है। इसके लिए आपको कोई भी खर्चा करने की जरूरत नही पड़ेगी क्यो की नीम का पेड़ तो गाँव मे हर घर मे लगा हुआ मिल जाएगा। सबसे पहले नीम के पत्तों को लेकर उन पत्तों को धोकर किसी पत्थर पर कूट ले फिर इन पत्तों को पीसने के बाद साफ पानी मे घोल दें,आपकी किट नाशक दवा तैयार हो गई। इस घोल की 5 लीटर मात्रा 10 लीटर पानी मे मिलाकर अपनी फसल पर 15 दिन की अंतर से छिड़काव करें। आप की फसल पर किसी भी प्रकार के कीटों के प्रकोप नही होगा। आपकी फसल स्वस्थ रहेगी तो आपकी फसल की उपज भी बढ़ेगी।

गुड़हल की चाय पीने के फायदे

दोस्तो आज में आपको गुड़हल की पत्तियों की चाय पीने के फायदे बता रहा हूँ। कैसे बनती है गुड़हल की चाय :- गुड़हल की चाय बनाने के लिए आप सबसे पहले गुड़हल की हरी पत्तियों को सुखा लें उसके बाद उसको मिक्सी की सहायता से पीस कर रखलें।           अब जब भी आप चाय बनाएं तो चाय पत्ती के जगह हम गुड़हल की पिसी हुई पत्तियों को डाल दे । आप इसको बिना दूध के बना कर पी सकते है। फायदे :- गुड़हल की चाय को आप हर्बल टी भी बोला  जा सकता है। यदि आप को किडनी से सम्बंधित कोई समस्या है तो इस चाय को आप बिना शक्कर के पीना चालू कर दे आप को किडनी की समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा loading...

How to Grow Cardamom,घर पर आसानी से लगाये इलाइची के पौधें

घर पर आसानी से लगाये इलाइची के पौधें,देखिए इलाइची के बीजो को कैसे लगाया जाता है,How to Grow cardamom. भारत मे मसाले के लिए उपयोग होने वाली सबसे खास चीज होती है इलाइची। आज हम आप को घर मे इलाइची को कैसे लगा सकते है उसके बारे में पूरी जानकारी इस वीडियो के माध्यम से दे रहे है। यदि आप को यह वीडियो पसंद आए तो प्लीज एक लाइक जरूर करते हुए मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी करे दोस्तों loading...