Skip to main content

Posts

किसान लहसुन के कंद का साइज कैसे बढ़ाएं Farmers how to increase the size of garlic bulb

किसान लहसुन के कंद का साइज कैसे बढ़ाएं Farmers how to increase the size of garlic bulb किसान भाइयों आज किस आर्टिकल में आप देखेंगे कि लहसुन के कंद का साइज आप कैसे बढ़ा सकते हैं तो किसान भाइयों सबसे पहले आपको लहसुन की जो कलियां रहती हैं उन कलियों का सही से चयन करना है अपनी खेती की बुवाई के लिए | उसके बाद समय पर अपने खेत की बुवाई कर देना चाहिए जिससे कि लहसुन के लिए जो सही तापमान और जलवायु चाहिए वह उसको सही समय पर मिलती रहे इसके बाद किसान भाइयों समय-समय पर जो सिंचाई करना रहती है वह जरूर से कर लेना चाहिए |  आज किस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप अपने खेत में जब लहसुन की फसल 40 से 45 दिन की हो जाए उसके बाद आपको इस टॉनिक का छिड़काव करना है यह टॉनिक आपके लहसुन की फसल को हरापन लाने के लिए साथ ही साथ लहसुन के कंद का जो साइज रहता है उसको बढ़ाने का काम भी यह टॉनिक करेगी | टॉनिक का नाम क्या है :- लहसुन के कंद का साइज बढ़ाने वाली और लहसुन के कंद मैं चमक लाने वाली टॉनिक का नाम  इस टॉनिक का नाम है कल्टर यह सिंजेंटा कम्पनी की आपको बाजार से आसानी से किसी भी खाद दवाई

सानिया मिर्जा की संपत्ति कितने करोड़ है?

सानिया मिर्जा की संपत्ति कितने करोड़ है ?  सानिया मिर्जा की कमाई शोएब मलिक से भी कम है। फिलहाल मेरी चर्चा का विषय सानिया मिर्जा हैं, जिनका शोएब मलिक का क्रिकेटर से तलाक हो चुका है, पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है, शोएब मलिक ने अपनी बहन सना जावेद को तलाक दे दिया है। साथी को चुना गया जो अपनी उम्र से 13 साल छोटा है। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक का भी निधन हो गया है और उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। जिससे शादी हुई है उनका नाम सना जावेद है। सानिया मिर्जा और क्रिकेटर सवाई मलिक दोनों ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। सानिया मिर्जा भारत की टेनिस खिलाड़ी हैं तो वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक क्रिकेटर हैं, दोनों ने कमाई की है। आइए बात करते हैं सानिया मिर्जा से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं शोएब मलिक। सानिया मिर्जा लगभग 200 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन टेनिस खि

घर बैठे खसरा की नकल कैसे निकाले फ्री में

घर बैठे खसरा की नकल कैसे निकाले फ्री में मोबाईल से खसरा खतौनी की जानकारी कैसे निकाले किसान घर बैठे

मिर्च-लहसुन-गोमूत्र से घर पर तैयार करें जैविक कीटनाशक

घर पर ऐसे बनती है जैविक कीटनाशक घर पर ऐसे बनती है जैविक कीटनाशक, मिर्च-लहसुन-गोमूत्र से घर पर तैयार करें जैविक कीटनाशक ,हरी मिर्च से मिर्च-लहसुन-गोमूत्र से घर पर तैयार करें

गेंहूँ की श्री विधि से खेती

गेंहूँ की श्री विधि से खेती

गोबर गैस प्लान्ट कैसे तैयार किया देखिये,मिलिए नन्दनी गौशाला के संस्थापक महेश फौजी जी से

गोबर गैस प्लान्ट कैसे तैयार किया देखिये

New Pest Control technique ||MDP||

दोस्तो आज हम को जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी घूमने का मौका मिला जहां पर biocontrol Laboratory में जाने पर हम को फसल पर कीटों के जैविक नियंत्रण के लिये एक नई टेक्निक जिसका नाम MDP मैटिंग डेस्टर्बेंट पेस्ट कन्ट्रोल है के बारे में जानकारी मिली तब हम ने ये सोचा की यह जानकारी मेरे चेनल को सब्सक्राइब किये हुए सभी दोस्तों को भी पता चलना चाहिए। इसलिए आज हम ने ये वीडियो अपलोड किया । MDP टेक्नोलॉजी से कीटो को आसानी से कंट्रोल करने में किसानों को मदद मिलेगी। दोस्तो इस लैबोरेट्री में सभी कीटो की बहुत ही सुन्दर सुन्दर कलाकृतियों को भी देखने का मौका मिलेगा । जिन दोस्तो को मेरा ये वीडियो पसन्द आया हो तो विडियो को लाइक जरूर करें। और इस ||MDP|| टेक्निक को अपने सभी किसान भाइयों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद