Skip to main content

किसान लहसुन के कंद का साइज कैसे बढ़ाएं Farmers how to increase the size of garlic bulb

किसान लहसुन के कंद का साइज कैसे बढ़ाएं Farmers how to increase the size of garlic bulb



किसान भाइयों आज किस आर्टिकल में आप देखेंगे कि लहसुन के कंद का साइज आप कैसे बढ़ा सकते हैं तो किसान भाइयों सबसे पहले आपको लहसुन की जो कलियां रहती हैं उन कलियों का सही से चयन करना है अपनी खेती की बुवाई के लिए | उसके बाद समय पर अपने खेत की बुवाई कर देना चाहिए जिससे कि लहसुन के लिए जो सही तापमान और जलवायु चाहिए वह उसको सही समय पर मिलती रहे इसके बाद किसान भाइयों समय-समय पर जो सिंचाई करना रहती है वह जरूर से कर लेना चाहिए |
 आज किस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप अपने खेत में जब लहसुन की फसल 40 से 45 दिन की हो जाए उसके बाद आपको इस टॉनिक का छिड़काव करना है यह टॉनिक आपके लहसुन की फसल को हरापन लाने के लिए साथ ही साथ लहसुन के कंद का जो साइज रहता है उसको बढ़ाने का काम भी यह टॉनिक करेगी |

टॉनिक का नाम क्या है :-
लहसुन के कंद का साइज बढ़ाने वाली और लहसुन के कंद मैं चमक लाने वाली टॉनिक का नाम 
इस टॉनिक का नाम है कल्टर यह सिंजेंटा कम्पनी की आपको बाजार से आसानी से किसी भी खाद दवाई बेचने वाली दुकान पर मिल जाएगी

क़ीमत क्या है :-

इस दवाई की कीमत 50 ml आपको ₹330 की बाजार में मिल जाएगी बाजार के हिसाब से कीमत ऊपर नीचे हो सकती है

कितनी मात्रा का छिड़काव करना चाहिए :-

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने देखा कि आपको इस टॉनिक के छिड़कने से क्या-क्या फायदे हैं यदि आप इसकी कितनी मात्रा खेत में डाली जाती है यह पूरी जानकारी देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो की लिंक पर क्लिक कर कर पूरी जानकारी आप देख सकते हैं

 उम्मीद है वीडियो देखकर आपकी जो भी सवाल हैं वह आपको उत्तर मिल जाएंगे यदि फिर भी यदि कोई कंफ्यूजन रहता है तो आप हमको कमेंट कर सकते हैं

 धन्यवाद


Farmer brothers, in which article today will you see how you can increase the size of garlic bulb? So farmer brothers, first of all you have to select the garlic buds properly for sowing your crop. After that, your field should be sown on time so that it gets the right temperature and climate required for garlic at the right time. After this, farmer brothers, you should definitely do the irrigation required from time to time.
Today in this article we are going to tell you about a tonic which you should spray in your field when the garlic crop is 40 to 45 days old. This tonic will bring greenness to your garlic crop. This tonic will also work to increase the size of the garlic bulb.

What is the name of tonic :-

The name of this tonic is Coulter. It is made by Syngenta company and you can easily get it from the market at any shop selling fertilizers and medicines.

What is the price :-

You will get the price of 50 ml of this medicine in the market for ₹ 330. The price may go up or down depending on the market.

How much quantity should be sprayed:-

So friends, in this article you saw what are the benefits of sprinkling this tonic. If you want to see the complete information about how much quantity is applied in the field, then you can see the complete information by clicking on the link of the video given below. can Hopefully, you will get answers to all your questions after watching the video. If you still have any confusion, you can comment.
Thank you

Comments

Popular posts from this blog

मिर्च-लहसुन-गोमूत्र से घर पर तैयार करें जैविक कीटनाशक

घर पर ऐसे बनती है जैविक कीटनाशक घर पर ऐसे बनती है जैविक कीटनाशक, मिर्च-लहसुन-गोमूत्र से घर पर तैयार करें जैविक कीटनाशक ,हरी मिर्च से मिर्च-लहसुन-गोमूत्र से घर पर तैयार करें

सानिया मिर्जा की संपत्ति कितने करोड़ है?

सानिया मिर्जा की संपत्ति कितने करोड़ है ?  सानिया मिर्जा की कमाई शोएब मलिक से भी कम है। फिलहाल मेरी चर्चा का विषय सानिया मिर्जा हैं, जिनका शोएब मलिक का क्रिकेटर से तलाक हो चुका है, पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है, शोएब मलिक ने अपनी बहन सना जावेद को तलाक दे दिया है। साथी को चुना गया जो अपनी उम्र से 13 साल छोटा है। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक का भी निधन हो गया है और उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। जिससे शादी हुई है उनका नाम सना जावेद है। सानिया मिर्जा और क्रिकेटर सवाई मलिक दोनों ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। सानिया मिर्जा भारत की टेनिस खिलाड़ी हैं तो वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक क्रिकेटर हैं, दोनों ने कमाई की है। आइए बात करते हैं सानिया मिर्जा से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं शोएब मलिक। सानिया मिर्जा लगभग 200 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन टेनिस खि