Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

खजूर खाने के बेमिसाल फ़ायदे जानिए

दोस्तो खजूर को विशेष तौर पर सर्दियों का फल कहा जाता है क्यो की इस खजूर को यदि दूध के साथ ले तो आप के शरीर को गर्मी प्रदान करता है । इसके अलावा खजूर में विटामिन A, K, C, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर होने के वजह से यह हमारे शरीर मे होने वाली बहुत सी बीमारियों को भी ठीक करने में मदद करता है । इसको खाने से किसी को यदि पाचन सम्बंधित कोई समस्या है तो वह भी ठीक हो जाएगी। इसमें केल्सियम होने के हम को हड्डियों या जोड़ों में होने वाले दर्द से भी राहत देने का काम करता है। खजूर खाने से और क्या क्या लाभ होते जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखिए। और अपने दोस्तों के साथ इस वीडियो को शेयर भी करिए।

पुदीना को बिना बीज के कैसे घर पर आसानी से लगाएं

दोस्तो आज हम आपको अपने घर पर पोदीना हरा लगाने का आसान तरीका बताने जा रहे है। पुदीना का गर्मियों में बहुत महत्व होता है। यह शरीर को शीतलता भी प्रदान करता है बिना बीज के पुदीना को घर पर लगाने के लिए आप को पुदीना की कुछ शाखायें चाहिए जो आपको मंडी या किसी सब्जी वाले के दुकान पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। इसको अपने घर पर गमले या जमीन पर लगाने का तरीका देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखिए। इस पुदीना को कहीं कहीं टकसाल भी बोल जाता है ।

खाली पेट गुड खाने के अनोखे फायदे//गुड के ये फ़ायदे नही जानते होंगें//

दोस्तो वैसे तो डॉक्टर आपको मीठा खाने की अक्सर माना करता हुआ देखा होगा पर आज हम आपको जिस मीठा खाने की सलाह दे रहे है उसकी सलाह आपको डॉक्टर भी देगा आज हम आप को गुड के बारे में जानकारी दे रहे है । गुड मीठा होने के साथ - साथ शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है गुड में काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है तो जिस व्यक्ति के शरीर मे खून की कमी रहती है उसको सुबह खाली पेट गुड़ का सेवन करना चाहिए । जिसको शरीर मे कमजोरी महसूस होती है तो यदि वह गुड खाना चालू कर दे तो आपके शरीर की कमजोरी को दूर करने में मदद करता है गुड़। जिस किसी को यदि पाचन संबंधी समस्या रहती है तो वह व्यक्ति यदि प्रतिदिन अपने भोजन के साथ थोड़ा गुड खाना चालू कर दे तो पेट की पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखने में गुड आपकी मदद करेगा । और अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो जरूर देखें।

देखिये ये क्या किया किसान ने गाय को खेत से दूर भगाने के लिए

आवारा पशुओं से खेत मे होने वाले नुकसान से तो आप भलीभाँति परचित ही होंगे। आज हम आप को ये दिखाने जा रहे है कि इससे निजात पाने के किसान कई तरीकों को अपनाता है ऐसे एक किसान से गाँव मे जब हम मिले तो उस किसान का जो तरीका था कुछ हट कर ही था। आप देखिए ये वीडियो loading...

Guava Tree Grafting,कैसे बनाये अमरूद के एक अच्छे पौधे से दूसरा अच्छा पौधा

दोस्तो ग्राफ्टिंग एक इसा काम है जिससे हम एक देशी पौधे को जो कि कम और छोटे फल देता हो उसको एक अच्छे पौधे में बदल ने का तरीका होता है इसके लिए हम को एक देशी पौधा चाहिए जिस पर हम को ग्राफ्ट करना है और ग्राफ्ट जिसकी लगानी है एक वो पौधा जो अच्छे फल देता हो चाहिए। सबसे पहले देशी प्लांट के तने को 1 इंच लम्बाई में एक तरफ से छीलेंगे ओर ऐसी तरह हम उस प्लांट की शाखा को भी छीलेंगे दोनों शाखा की मोटाई लगभग बराबर ही होना चाहिए दोस्तों इसको कैसे किया जाता है पूरी जानकारी के लिए नीचे दिख रहे वीडियो को पूरा देखिए

20 जनवरी से पहले पढ़ ले ये खबर नही तो 20 जनवरी के बाद बैंक जाने पर लगेगा झटका

दोस्तो 20 जनवरी के बाद बैंक की सभी सेवाओं पर आप को शुल्क देना पड़ेगा। आज हम आप को इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है । मेरे चैनल को सब्सक्राइब के लिए यहाँ किल्क करें और रहें अपडेट दोस्तो 20 जनवरी के बाद यदि आप बैंक जायंगे तो ये मानिए की आपकी इंट्री फीस आपको देना होगा। क्यो की 20 जनवरी के बाद आप अपने खाते की पासबुक अपडेट भी करवाएंगे हो आप के खाते से 10 रुपये काट लिए जाएंगे। यदि आप का बचत खाता है तो आप केवल 50 हजार रुपये ही एक दिन में निकल सकते है इससे ज्यादा निकलने पर आप को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। डुप्लीकेट पासबुक बनवाने के लिए आप के खाते से 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क काट लिया जाएगा । यदि आप ने अपना पता चेंज करवाना है तो भी आपको बैंक में अतिरिक्त शुल्क देना होगा। एक दिन में केवल एक बार ही आप अपने खाते से ट्रांजेक्शन कर सकते है और अधिक करने पर आप को बैंक में अतिरिक्त शुल्क देना होगा। और आधी जानकारी के लिए नीचे वीडियो को जरूर देखिये कि किस सेवा का आपसे कितना शुल्क वसूला जाएगा

सर्दियों में कैसे करे पाला गिरने से पहले करे किसान भाई ये आसान से उपाए

किसान भाई जब भी फसल लगता है तो बीज बुवाई से लेकर कटाई तक बहुत सी समस्याओं से घिरा रहता है। पहली समस्या तो किसान की यह रहती है कि उसको बीज अच्छा मिल जाये । जब बीज अच्छा मिल गया तो एक और समस्या खड़ी हो जाती है कि आवारा मवेशियों से अपनी फसल की सुरक्षा कैसे करे वीडियो देखिये ओर जानिए ओर इन सब से बच जाने के बाद आती है प्रकृति आपदा आज हम इन सर्दियों में जो प्रकृति आपदाओं प्रमुख है पाला इसके बारे में ही बताने जा रहे है कृषि वैज्ञानिक Dr. Sunil Kumar Shakya द्वारा बताए गए सुझाव   1-किसान भाई खेत के एक छोर से दूसरे छोर तक रस्सी लेकर एक बार पूरे खेत मे घूम जाए जिससे पोधों पर जो ओस की बूंदे जमी रहती है वह रस्सी की मदद से पौधे से हट जाएंगी।इस प्रयोग को करने से भी किसान अपनी फसल को पाले से बचा सकता है।   2 - सल्फ्यूरिक अम्ल का 0.1 का स्प्रे कर भी किसान अपनी फसल की पाले से सुरक्षा कर सकता है इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखिये। पाला पड़ने के क्या संकेत होते है तथा इस पाले से कैसे बचा जा सकता है जानने के लिए  यहाँ किल्क करे ।

गुलाब के पौधे पर टी बडिंग करने का तरीका

दोस्तो गुलाब का देशी पौधा यदि आप के घर पर लगा हुआ है तो उस गुलाब के पौधे पर छोटे छोटे फूल आते रहेंगे जो देखने आपको अच्छे नही लगेंगे अगर आप इस देशी गुलाब के पौधे में बड़े और आकर्षक फूल लेना चाहते है तो आप इस वीडियो को पूरा देखिये ओर जानिए की इस को हम घर पर भी आसानी से कैसे कर सकते है। loading...

गाय या नील गाय को अपने खेत से दूर भगाने के सरल तरीके,इन तरीकों को अपना कर गाय को अपने खेतसे दूर करें

दोस्तो आज के समय मे किसान इतना फसल में लगने वाले किट ओर बीमारियों से परेशान नही है जितना कि किसान आवारा घूम रही गाय और नीलगाय से परेशान हो रहा है । में आपने फील्ड में जब किसानों से मिलने जाता हूँ तब वो किसान हम से ये पूछते है कि ये बताओ कि गाय से अपने फसल की सुरक्षा कैसे की जा सकती है । और बहुत से किसानों ने तो इस वजह से खेती करना है बन्द कर दिया है कि कौन रात रात जाग कर अपने खेत से गाय /नीलगाय को भगाता रहेगा । जहाँ किसानों को चने की फसल का उत्पादन अच्छा मिल जाता था अब वो किसान चने की फसलों को उगाना ही छोड़ चुके है वो भी इन आवारा घूम रहे मवेशियों की वजह से । किसान भाई यदि इस वीडियो को पूरा देख ले तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इस विडियो में बताए तरीके अपनाकर अपने खेत मे उग रही फसल की सुरक्षा इन आवारा गाय या नीलगाय से आसानी से कर सकते है < /div> loading...